MOU ( IBSEA + MSMECCII ) || Media Bite || Shahzad

विकसित भारत 2047 मुहिम में MSMEs Backbone हैं , बिना इनके उत्थान के शायद यह सपना साकार न हो पाए ।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ ( IBSEA) , विकसित भारत मुहिम अपना योगदान देने के लिए 21 अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहा है , जिसमें एक क्षेत्रहै MSME .

IBSEA से जुड़े लोगों का Network , Knowledge & Sales बढ़े इस लिए IBSEA कई बड़ी संस्थाओं के साथ जुड़ रहा है , MOU कर रहा है , लक्ष्य है इस वर्ष 50 MOU .

अब तक 20 समझौते ( MOU ) किए जा चुके हैं , हमे मालूम है इस बड़ी मुहिम में हम अकेले नहीं चल सकते हम लोगों के साथ जुड़कर आगे बढ़ रहें हैं , इसी कड़ी में आज दिनांक 09 जुलाई 2024 रॉयल प्लाजा होटल में International Business Startup and Entrepreneurs Association (IBSEA) चेयरमैन अंशुमान सिंह एवं डायरेक्टर मोहम्मद शहजाद ने MSME Chamber Of Commerce and Industries Of India ( MSMECCII ) के Global President श्रीमान इंद्रजीत घोष जी के साथ एक MoU किया ।

नि:संदेह यह MOU एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों को नई दिशा देगा , Vocal For Local & Local To Global के विचार के साथ MSMEs को आगे बढ़ाएगा ।

MSMECCII सितंबर में देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पांच दिवसीय एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें IBSEA सहयोगी पार्टनर रहेगा , पूरी जानकारी जल्द आपसे साझा करूंगा ।

जुड़े रहें , जोड़ते रहें ।

Mohammad Shahzad
Director : IBSEA

www.ibsea.in
www.msmeccii.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top