KIET Group of Institutions, Ghaziabad द्वारा आयोजित E-Summit: Endeavour’24

आज KIET Group of Institutions, Ghaziabad द्वारा आयोजित E-Summit: Endeavour’24 कार्यक्रम में मैं (Md Shahzad ) बतौर Guest  के तौर पर मौजूद रहा | कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ो छात्रों से Entrepreneurial Mindset Development विषय पर चर्चा हुई, विकसित भारत 2047 मुहिम में छात्रों की क्या भूमिका हो सकती , कैसे आज छात्र खुद का स्टार्टअप शुरू करके , खुद आत्मनिर्भर बनकर , देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं , इन तमाम विषयों पर वार्ता हुई । हमारे साथ मेरे IBSEA Association के Chairman Anshumaan Singh Ji Guest of Honour के तौर पर तथा Strategic Advisor LT Gen AB Shivane Sir , Chief Guest के तौर पर IBSEA Mentor तथा सुप्रसिद्ध Youtuber सागर सिन्हा जी Guest Of Honour के तौर पर मौजूद रहे ।

2 दिन चलने वाली इस Summit का यह 10th Edition था , 2014 से यह कार्यक्रम Ecell के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ।

कालेज मैनेजमेंट की तरफ से हम सब का भव्य स्वागत किया गया, एक अच्छी खातिरदारी करने के लिए मैं आभारी हूं प्रीति मैम का जिन्होंने IBSEA संगठन को अपने कार्यक्रम से जोड़ा ।
Entrepreneurs के Network+ Knowledge and Sales को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रयासरत हैं ।

www.mdshahzad.com
www.ibsea.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top