30 जून 2024 को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ ( #IBSEA ) व #Crowdfeuz की तरफ से #GrowthXchange कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था, जिसमें 150 लोगों ने शिरकत की , अपना अनुभव साझा किया , कैसे वह विकसित भारत 2047 मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं , लोगों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं इस विषय पर भी चर्चा की ।
कार्यक्रम में 10 स्टार्टअप , 5 Companies ने अपना Presentation दिया , कार्यक्रम में शामिल हुए 20 Guest Of Honours ने अपने अनुभव को साझा किया।
International Business Startup & Entrepreneurs Association अपनी Community से जुड़े हुए लोगों का Network + Knowledge & Sales को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
इस तरह का आयोजन #IBSEA द्वारा लगातार किया जाता रहता है ।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार ।
जुड़े रहें , जोड़ते रहें
www.ibsea.in
Md Shahzad
Director : IBSEA