25 जून 2024 को Md Shahzad को startup एवं Business के क्षेत्र में उनके कार्यों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल (गवर्नर) श्री शिव प्रताप शुक्ल जी के कर कमलों से नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सम्मान मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर तिब्बत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री प्रोफेसर रिनपोछे समेत देश के तमाम गणमान्य जन मौजूद थे । Md Shahzad बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी है| इस के वजह से पूरे जिले मे हर्षो उल्लास का माहोल बना हुआ है । सभी लोग बधाई दे रहे है ।
मोहम्मद शहजाद आलम
निदेशक : अंतरराष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ
#mdshahzad #mdshahzad06 #shahzadibsea #IBSEA #shahzad #ShivPratapShukla #governer